लखनऊ, दिसम्बर 27 -- एसआईआर:- -लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 लाख मतदाताओं के नाम कटेंगे - दूसरे नंबर पर प्रयागराज में 11.56 लाख नाम कटेंगे - सबसे कम महोबा में 85354 वोटरों के नाम बाहर होंगे लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी में मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में कुल 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम काटे जाएंगे। सबसे ज्यादा 12 लाख मतदाताओं के नाम लखनऊ में काटे जाएंगे। वहीं दूसरे नंबर पर प्रयागराज में 11.56 लाख और तीसरे नंबर पर कानपुर नगर में 9.02 लाख वोटरों के नाम कटेंगे। यह स्थानांतरित, अनुपस्थित व जिनकी मृत्यु हो गई है वह मतदाता हैं। महोबा में सबसे कम 85354 वोटरों के नाम ही कटेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा की ओर से शुद्ध मतदाता सूची बनाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। अब 31 दिसंबर को जो ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होगी। अभी जो मतदाता ...