लखनऊ, सितम्बर 15 -- पांच दिन पहले लखनऊ में सपा प्रदेश कार्यालय के बाहर खुद को आग लगाने वाले युवक की मौत हो गई। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। पूर्व विधायक और उनके गुर्गों से परेशान होकर युवक 10 सितंबर को मुंह बोली बहन और भाई के साथ लखनऊ पहुंचा था। उसने पड़ोसी द्वारा उधार लिए छह लाख रुपये न लौटाने और पूर्व विधायक पर मुंह बोली बहन के साथ अभद्रता करने का आरेप लगाया था। युवक की मौत से हड़कंप मचा है। बतादें कि 10 सितंबर को विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा प्रदेश मुख्यालय के बाहर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अलीगढ़ के योगेश गोस्वामी नामक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली था। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पाया और योगेश को सिविल में भर्ती कराया था, जहां से उसे हालत नाजुक देख केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया था। योगेश ने सपा के पू...