लखनऊ, नवम्बर 20 -- चिनहट के सेमरा में बुधवार रात प्राइवेट कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक बुधवार रात सूचना मिली कि मोहन अपार्टमेंट निवासी प्राइवेट कंपनी में मैनेजर विवेक द्विवेदी (47) चलते-चलते अचानक गिर गए। इस सूचना पर फौरन पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने विवेक को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। विवेक के पास मिली आईडी के पते पर पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों का कहना है कि विवेक स्कूटी से निकले थे। इंस्पेक्टर का कहना है कि स्कूटी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ...