लखनऊ, अक्टूबर 25 -- यूपी के लखनऊ में लुलु मॉल कर्मचारी अरुण रावत की हत्या के चार दिन बाद मुकदमा दर्ज करने और पांच दिन तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से शनिवार को पीड़ित परिजनों के सब्र का बांध टूट गया। शनिवार दोपहर परिजनों समेत 40-50 ग्रामीण सुशांत गोल्फ सिटी थाने पहुंचे। थाना प्रभारी पर हत्यारोपियों को छोड़ने का आरोप लगाकर प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो विवाद बढ़ गया। पुलिस और ग्रामीणों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई।इसी बीच भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को नियंत्रित किया। संघर्ष में थाने के इंस्पेक्टर क्राइम समेत नौ पुलिसकर्मी और विरोध कर रहे 10 ग्रामीण जख्मी हो गए। पुलिस ने दो महिलाओं समेत 9 लोगों को हिरासत में ले लिया है। करीब घंटे भर तक थाने से लेकर लुलु माल तक बवाल चलता रहा। शनिवार दोपहर ...