बहराइच, जून 15 -- बहराइच, संवाददाता। लखनऊ में अवध बस स्टैंड के पास एक फ्रूट जूस कार्नर पर नौकरी कर रहे श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक के परिजनों को लखनऊ यह कहकर बुलाया गया बुजुर्ग बीमार है। परिजन जब वहां पहुंचे तो बुजुर्ग का शव सौंप दिया गया। इलाज व मौत के बारे में कुछ भी नहीं बताया। परिजन शव को गांव ले आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। कैसरगंज थाने के हसना मूलई गांव निवासी बाबूराम(65) लखनऊ के अवध बस स्टैंड के निकट एक फ्रूट जूस कार्नर पर नौकरी कर रहा था। वह वहां एक किराए के मकान में रह रहा था। लखनऊ से फ्रूट कार्नर के मालिक ने शनिवार रात सूचना दी कि बाबूराम की हालत काफी गंभीर है। परिजनों को तत्काल बुलाया गया। जब परिजन किराए के मकान पर पहुंचे तो बाबूराम का शव सौंप दिया। बाबूराम को क्...