लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ में जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश और घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर तीन लोगों से 98.57 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम टीम ने जांच शुरू कर दी है। आलमबाग के मधुबन नगर निवासी ऋषि सिंह ने बताया कि 12 सितंबर को उन्हें एमएच एल्फा टर्मिनल व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप के एडमिन करण और पवन शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का झांसा देने लगे। उन्होंने मनोथ कैपिटल लि. मोबाइल एप डाउनलोड किया। आईडी बनाकर 22 से 24 सितंबर तक कई बार में 55.39 लाख रुपये निवेश कर दिए। आरोप है कि कुछ दिन बाद एप पर दिख रहे मुनाफे की रकम को जब उन्होंने निकालने की कोशिश की तो ठगों ने उनकी आईडी ब्लॉक कर दी और ग्रुप से भी हटा दिया। इसके अलावा 15 सितंबर को फैजाबाद रोड निवासी असीम भल्ला को शेयर बाजार में ...