लखनऊ, दिसम्बर 28 -- शीतलहर और घने कोहरे के चलते प्री प्राइमरी से लेकर 12 वीं तक के स्कूलों में 29 दिसंबर से एक जनवरी तक अवकाश रहेगा। ये आदेश प्राइमरी स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय समेत यूपी बोर्ड, सीबीएसई व सीआईएससीई समेत सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। डीएम विशाख जी ने रविवार को जारी आदेश में डीआईओएस और बीएसए को निर्देश दिये हैं कि स्कूलों में इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं। डीआईओएस राकेश कुमार व बीएसए विपिन कुमार ने स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि प्री प्राइमरी से 12 वीं तक सभी बोर्ड के स्कूल बंद रखेंगे। कड़ाके की सर्दी में बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने एक जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। रविवार रात 9 बजे के बाद डीएम का आदेश मिलते ही बहुत से स्कूलों ने बच्चों के छ...