लखनऊ, नवम्बर 23 -- मोहनलालगंज के धर्मावत खेड़ा में रविवार दिनदहाड़े घर में घुसकर शोहदे ने बीएससी छात्रा प्रियांशी रावत (18) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। गला रेतने के बाद भी हत्यारा ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार करता रहा। छात्रा उसके हर वार को रोकने की कोशिश करती रही। शरीर पर कई गंभीर घाव हो गए। निढाल होते-होते छात्रा हत्यारे से भिड़ी रही। वह भागा तो पकड़ने के लिए जीना उतरते समय लड़खड़ाकर गिरी और दम तोड़ दिया। पुलिस ने देर शाम आरोपी को धर दबोचा। प्रियांशी चारबाग स्थित बीएसएनवी पीजी (बप्पा श्रीनारायण वोकेशनल स्नातकोत्तर) कॉलेज में बीएससी की छात्रा थी। मां पूनम और छोटी बहन महक के साथ धर्मावत खेड़ा में रहती थीं। पिता रमेश की तीन साल पूर्व सड़क हादसे में मौत हो गई थी। रविवार दोपहर मां काम पर गई थीं। छोटी बहन महक छत पर थी। प्रियांशी किचन में का...