लखनऊ, जनवरी 29 -- शहीद दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर गुरुवार को दीपदान का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर शाम पांच बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात डायवर्जन रहेगा। - पक्का पुल की तरफ से आने वाला यातायात डालीगंज पुल चौराहे से शहीद स्मारक की तरफ नहीं जा सकेगा। यह यातायात डालीगंज पुल चौराहे से बाएं इक्का तांगा स्टैण्ड से दाहिने नदवा बंधा अथवा आईटी की तरफ से होकर अपने गन्तव्य को जाएगा। - सुभाष चौराहा से सामान्य यातायात शहीद स्मारक की तरफ नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सुभाष चौराहे से दाहिने/बाएं होकर जाएगा। - चिरैयाझील तिराहा से सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहा, शहीद स्मारक की तरफ नहीं जा सकेगा। ये यातायात मोतीमहल तिराहा से बाएं केडी सिंह स्टेडियम तिराहा, सुभाष चौराहा से द...