लखनऊ, जून 7 -- अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के सभागार में शनिवार को सेवा शिखर और सेवा गौरव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया के एग्जिक्यूटिव निदेशक मुकेश शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मॉस कम्युनिकेशन के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी संतोष सिंह और भाजपा के क्षेत्रीय प्रभारी व लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी सिंह 'बज्जूभी मौजूद रहे। कार्यक्रम को विधानसभा के विशेष कार्याधिकारी डॉ. रमेश तिवारी और बौद्ध संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश सिंह ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सराहनीय सेवाओं के लिए प...