लखनऊ, फरवरी 16 -- विधानसभा सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा। इसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद सभापति सहित कई मंत्री विधानभवन में उपस्थित होंगे। इस दौरान सत्र की समाप्ति तक यातायात डायवर्जन रहेगा। डायवर्जन के दौरान बंदरियाबाग चौराहे से सामान्य यातायात राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज चौराहा, जीपीओ मोड़, विधानसभा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात लालबत्ती चौराहा, कैंट या गोल्फ क्लब चौराहा, 1090 चौराहा होकर जाएगा। ऐसे ही डीएसओ चौराहा से हजरतगंज, जीपीओ पार्क, विधानसभा मार्ग जाने वाले वाहनों को पार्क रोड, मेफेयर तिराहा होकर जाना होगा। - रॉयल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने से हजरतगंज चौराहा की ओर सामान्य वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन कैसरबाग चौराहा, परिवर्तन चौक या बर्लिंगटन चौराहा, सदर ओवरब्रिज, कैण्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।...