लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ में 15 नवम्बर से वर्टिकल व्यवस्था लागू होने से पहले मध्यांचल निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने मंगलवार को 33 एक्सईएन की तैनाती कर दी। इसमें अम्बरीश कुमार शुक्ला रेड असिसमेंट एडं कलेक्शन अमौसी जोन, भूपेंद्र सिंह 34 केवी वृंदावन अमौसी क्षेत्र, सुदेश कुमार 33 केवी इंद्रलोक अमौसी क्षेत्र, श्रवण कुमार 11 केवी एडं एलटी काकोरी अमौसी क्षेत्र तैनात किया गया है। इं. अमित कुमार 11 केवी एडं एलटी नादरगंज अमौसी क्षेत्र, अभिषेक कुमार 11 केवी एडं एलटी न्यू आलमबाग अमौसी क्षेत्र, योगेश जायसवाल एक्सईएन (मीटर) अमौसी क्षेत्र, अवनीश कुमार एक्सईएन (बिलिंग) अमौसी क्षेत्र, नीरज एक्सईएन (कलेक्शन) अमौसी क्षेत्र, सुशील कुमार एक्सईएन पीआर एडमिन, हेल्पडेस्क लखनऊ सेंट्रल, जय प्रकाश एक्सईएन 33 केवी लखनऊ सेंट्रल, धर्मेंद्र सक्सेना एक्सईएन 11 केवी एडं ...