लखनऊ, मई 26 -- लुलु मॉल के आसपास की सड़कों पर अवैध पार्किंग के चलते लगने वाले जाम से सुशांत गोल्फ हाईटेक सिटी के लोग परेशान हो गए हैं। आरडब्ल्यू अध्यक्ष मोहनलाल साहू ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि कॉलोनी की तरफ जाने वाले मार्ग की सड़क पर अनाधिकृत विक्रेताओं से जाम की स्थित और विकट हो जाती है। लोगों की सुविधा के लिए अवैध पार्किंग सहित अनाधिकृत विक्रेताओं पर रोक लगाई जाए। सुशांत गोल्फ सिटी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन लाल साहू ने इस समस्या को उठाते हुए पुलिस को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि अवैध पार्किंग और अनाधिकृत विक्रेताओं का जमावड़ा सुशांत गोल्फ हाई-टेक सिटी के निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। आरोप लगाया है कि लुलु मॉल की पार्किंग में बड़ी संख्या में 4 और 2 पहिया वाहन खड़े हो सकते हैं। बावजूद इसके बड़ी सं...