गोरखपुर, सितम्बर 2 -- गोरखपुर। श्रीराम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों के ऊपर बाराबंकी पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में मंगलवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय और सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र नेताओं ने बैठक की। अध्यक्षता गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष राम सिंह ने करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक राष्ट्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर इस तरह की कार्रवाई की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। प्रदेश के राजकीय एवं निजी सभी विश्वविद्यालय कुलपतियों के लिए चारागाह बन गए हैं। कहा कि अगर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो सड़क पर उतरकर छात्र नेता विरोध करेंगे। ओम नारायण पाण्डेय ने कहा कि विश्वविद्यालयों की गिरती हुई साख को बचाने के लिए मजबूत छात्रसंघ का होना छात्र हित में आवश्यक है। छात्र...