बिजनौर, सितम्बर 3 -- लखनऊ में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में मंगलवार को बिजनौर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने शक्ति चौक पर पुतला दहन कर पुलिस की कार्रवाई और विश्वविद्यालय प्रशासन की अनियमितताओं के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट किया। मामला लखनऊ के श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, देवा रोड का है, जहां विद्यार्थियों ने कथित अवैध वसूली, भ्रष्टाचार और अनियमितताओं को लेकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान लखनऊ पुलिस ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया, जिसकी कड़ी निंदा बिजनौर इकाई ने की है। इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री सतेन्द्र सिंह, प्रांत सहमंत्री सुधांशु चाहल, जिला संयोजक भास्कर शर्मा, प्रवेश राजपूत, आशु, अनमोल, अंकिता अग्रवाल, अभय, दिपांशु, वंश, ऐश, लव, सक्षम,...