लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राजधानी लखनऊ में कई स्थानों पर शनिवार की सुबह आई लव योगी आदित्यनाथ और आई लव बुल्डोजर लिखे होर्डिंग लगे दिखाई दिए। यह होर्डिंग समता मूलक चौक, 1090 चौराहा, परिवर्तन चौक आदि स्थानों पर लगवाए गए थे। भाजपा युवा मोर्चा के लखनऊ के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने इन्हें लगवाया था, हालांकि कुछ समय बाद इन्हें हटवा दिया गया। माना जा रहा है कि मेरठ, बरेली, अलीगढ़ सहित प्रदेश के कई शहरों में चल रहे आई लव मोहम्मद कैंपेन के जवाब में यह होर्डिंग लगाए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...