संवाददाता, अक्टूबर 27 -- यूपी की राजधानी लखनऊ के आलमबाग में उत्तर रेलवे के हॉस्पिटल के सर्वर रूम में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। हाॉस्पिटल के पहले तल पर सर्वर रूम है। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देख अस्पताल में अफरातफरी मच गई। बगल में स्थित क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीसी) में भर्ती 12 मरीजों को आनन-फानन में दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने मरीजों को सुरक्षित निकालकर सबकी जान बचाई। आग लगने की यह घटना सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हुई। आग लगते ही अस्पताल का अलार्म बजा और चारों तरफ अफरातफरी मच गई। अस्पताल के अंदर धुआं भरने से मरीज घबराकर इधर-उधर भागने लगे। मिली जानकारी के अनुसार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग बुझा दी गई है। स्थिति अब ...