लखनऊ, अगस्त 14 -- मौसम विभाग की ओर से बुधवार की शाम को लखनऊ में भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी हुआ। इसके कुछ देर बाद तेज हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। रात 10 बजे के आसपास ज्यादातर इलाकों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इससे रात में गुजर रहे वाहन चालकों को साफ नहीं दिख रहा था। इस कारण नाका चौराहे पर एक पिकअप ने टेम्पो को टक्कर मार दी जिससे वह पलट गया। सड़क पर अधिसंख्य वाहन फॉग लाइट ऑन कर धीमी गति से चलते दिखाई दिए। कुछ ही देर की बारिश में इन्दिरा नगर, गोमती नगर, अलीगंज समेत कई इलाकों में जलभराव शुरू हो गया। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मौसमी परिस्थितियां ऐसी बनी हुई हैं कि बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार गुरुवार को भी लखनऊ में दिनभर बादल छाए रहेंगे। दोपहर में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। इस...