लखनऊ, दिसम्बर 22 -- राजधानी में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के 25 दिसम्बर को होने वाले लोकार्पण समारोह में करीब डेढ़ लाख लोग प्रधानमंत्री को सुनने के लिए एकत्र होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। आठ जिलों से करीब 2500 बसों के माध्यम से लोगों के आने की व्यवस्था की गई है। आयोजन को लेकर प्रशासन और लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) पूरी तरह मुस्तैद है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी के निर्देशों व सुझावों के बाद व्यवस्थाओं में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले यहां जर्मन हैंगर टेंट लगाया जा रहा था। तीन हिस्सों में लग भी गया था। एसपीजी ने सुरक्षा कारणों से इसे उपयुक्त नहीं माना। एसपीजी के निर्देश के बाद सभी जर्मन हैंगर टेंट हटवा दिए गए हैं। अब खुले मैदान में बैठने की व्यवस्था की गई है। हालांकि, आमजन की सुविधा का प...