नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में वसंतकुंज में बन रहे राष्ट्र प्रेरणा स्थल को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अब प्रेरणा स्थल के समीप अत्याधुनिक मल्टीलेवल पार्किंग और गेस्ट हाउस बनाने का निर्णय लिया गया है। इस पार्किंग में बसों से लेकर छोटे वाहनों तक की व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा होगी। वहीं, वीआईपी अतिथियों के ठहरने के लिए विशेष गेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा।25 दिसंबर को होगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 25 दिसंबर 2025 को किया जाना प्रस्तावित है। इसको देखते हुए एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 10 दिसंबर तक सभी निर्माण कार्य किस...