लखनऊ, दिसम्बर 29 -- यूपी के लखनऊ में बसंत कुंज स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल की पार्किंग के पास सोमवार को करीब 170 भेड़ों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। एक साथ बड़ी संख्या में भेड़ों के मरने की घटना ने प्रशासन और स्थानीय लोगों को सकते में डाल दिया है। वहीं 200 से अधिक भेड़ें बीमार बताई जा रही हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है। भेड़ों की मौत को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि 25 दिसंबर को राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन समारोह के बाद बचा हुआ सादा भोजन यहां फेंक दिया गया था, जिसे खाने से भेड़ों की मौत हुई। लोगों के अनुसार भेड़ों ने पूड़ी-सब्जी जैसे खाद्य पदार्थ खा लिए, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। वहीं दूसरा पक्ष पास के तालाब में हो रही सिंघाड़े की खेती से जुड़ा है। स्थानीय लोग...