लखनऊ, नवम्बर 24 -- राष्ट्रीय एकता पदयात्रा के प्रस्तावित कार्यक्रम के कारण मंगलवार को सुबह 09 बजे से राजधानी की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन लागू रहेगा। - केशव नगर व आईटी कॉलेज से आने वाला सामान्य यातायात पुरनिया ओवरब्रिज से पुरनिया चौराहा होकर रहीम नगर/नीरा नर्सिंग होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा। यह यातायात अलकापुरी की तरफ नहीं जाएगा। - आईटी चौराहा से आने वाला सामान्य यातायात 8 नंबर चौराहा की ओर नहीं जाएगा, बल्कि यह यातायात कपूरथला होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा । - सीतापुर से आने वाला सामान्य यातायात डालीगंज क्रॉसिंग ओवरब्रिज एवं 8 नंबर चौराहा की तरफ नहीं जाएगा, बल्कि यह यातायात डालीगंज क्रॉसिंग के सामने होते हुए सिया पीजी कॉलेज के सामने होते हुए नया पक्का पुल होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा । -...