लखनऊ, मार्च 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड में बनने वाले रक्षा परीक्षण इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जमीन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। कैबिनेट की बैठक में औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई। इसके तहत डीटीआईएस की स्थापना के लिए एसपीवी को 0.8 हेक्टेयर भूमि नि:शुल्क हस्तांतरित करने को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई है। डीटीआईएस फैसिलिटी का विकास एक कॉमन टेस्टिंग फैसिलिटी सेंटर के रूप में किया जाएगा। इसमें लखनऊ रक्षा गलियारे में स्थापित होने वाली रक्षा इकाइयों द्वारा अपने उत्पादों का परीक्षण एवं सर्टिफिकेशन इस कॉमन टेस्टिंग फैसिलिटी सेंटर में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...