लखनऊ, जून 8 -- यूपी की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 25 वर्षीय विजय उर्फ गप्पू की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के बाहर पशुबाड़े में मिला। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस रंजिश और संबंधों समेत कई बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है। ये मामला रहीमाबाद क्षेत्र के अहिंडर गांव का है। रहने वाले किसान पप्पू रावत के मुताबिक शनिवार रात उनका भाई गप्पू रोजाना की तरह खाने के बाद पशुवाड़े में सोने गया था। रविवार तड़के मां पशुवाड़े में पहुंची। भाई खून से लथपथ था। शरीर में कोई हरकत नहीं थी। गले में धारदार हथियार से प्रहार के निशान थे। मां के शोर मचाने पर ग्रामीण और परिवारीजन पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। भाई के शरीर में कई जगह हमले घाव...