कौशाम्बी, अक्टूबर 23 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को शिष्टाचार मुलाकात करते हुए 51 शक्तिपीठों में से एक मां शीतला की पवित्र तस्वीर भेंट की। यह मुलाकात लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई। कौशाम्बी जिला अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत के लिए जाना जाता है। जिले में मां शीतला का मंदिर जिलेवासियों के लिए ही नहीं बल्कि आस-पास के कई जिलों व प्रदेशों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र है। डीएम ने मुख्यमंत्री को मां शीतला की तस्वीर भेंट करते हुए मंदिर के महत्व और वहां होने वाली धार्मिक गतिविधियों की जानकारी दी। बताया कि मां शीतला धाम न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए, बल्कि दूर-दराज से आने वाले भक्तों के लिए भी श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां शीतला धाम के विकास के लिए हर संभव सहयोग...