नई दिल्ली, अगस्त 5 -- लखनऊ में एसीपी की पत्नी के बाद मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी की फांसी के फंदे से लटकती लाश मिली है। परिजनों का कहना है कि अफसर की पत्नी ने सुसाइड किया है। हालांकि विवाहिता के परिजनों ने हत्या कर लाश को लटकाने का आरोप लगाया है। दोनों की छह महीने पहले शादी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पता चल सकेगा। विवाहिता के पिता के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी मधु सिंह की शादी सुशांत गोल्फ सिटी के ओमेक्स वाटर एस्केप कॉम्पलेक्स में रहने वाले अनुराग सिंह से छह महीने पहले की थी। अनुराग मर्चेंट नेवी में सेकेंड ऑफिसर पद पर तैनात हैं। बताया जाता है कि अनुराग कुछ दिनों पहले ही छुट्‌टी पर घर आए थे। घटना से पहले रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके ...