नई दिल्ली, मई 12 -- लखनऊ में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए शासन ने बड़ा कदम उठाया है। नागपुर मॉडल पर अब राजधानी लखनऊ में भी एलिवेटेड रोड के ऊपर मेट्रो चलाने की योजना पर मंथन शुरू हुआ है। पॉलिटेक्निक चौराहे से अयोध्या रोड होते हुए किसान पथ तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड पर यानि नीचे सड़क होगी और ऊपर मेट्रो दौड़ेगी की तैयारी है।एलडीए, लोक निर्माण विभाग और यूपी मेट्रो कर रहे संयुक्त प्लानिंग लखनऊ विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग और उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के तकनीकी विशेषज्ञ इस योजना को व्यवहारिक मानते हैं। 16 अप्रैल 2025 को जारी एलडीए के पत्र के मुताबिक, एलिवेटेड रोड और मेट्रो दोनों के लिए एक ही ढांचा बनाने पर गंभीर मंथन हुआ है। इस पर लोक निर्माण विभाग और आवास विभाग ने भी अपनी सहमति दे दी है।प्रस्ताव का दायरा और मार्ग - लंबाई: प्रस्ता...