नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- राजधानी लखनऊ में भीषण आग लग गई। फैजुल्लागंज में मंदिर के पास सोमवार सुबह झुग्गी झोपड़ी में आग लग गई। आग की चपेट में आकर करीब 100 झोपड़ियां जल गईं। आग की चपेट में आकर ताबड़तोड़ कई सिलेंडर धमाके के साथ फटने लगे। धमाके से लोग सहम गए। चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची 10 दमकल राहत कार्य में जुटी है। अग्निशमन कर्मियों के मुताबिक अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लखनऊ में मड़ियांव के फैजुल्लागंज में सोमवार सुबह आग लग गई। राधा कृष्ण मंदिर के सामने वाली गली में आग लगने की घटना बताई जा रही है। कुछ देर में आग विकाराल हो गई। अफरातफरी मच गई। लोगों ने आग लगने के सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई है। आग से 100 से अधिक झोपड़...