नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में भीषण आग लग गई। यहां केसरी खेड़ा में झुग्गी-झोपड़ियों में मंगलवार देर रात बिजली के पोल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी बस्ती में फैल गई। 250 से अधिक झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। सिलेंडर और बाइकों के पेट्रोल टैंक फटने से ताबड़तोड़ धमाकों से इलाका दहल उठा। आग की लपटें और चीख पुकार सुनकर लोगों अपने घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...