नई दिल्ली, अगस्त 4 -- यूपी की राजधानी लखनऊ भारी के बीच लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। इस बीच लखनऊ नगर आयुक्त गौरव कुमार ने शहर के नागरिकों से घर पर ही रहने की अपील की है। वे भीषण बारिश के कारण घर से बाहर निकलने से बचें और अपरिहार्य स्थितियों में ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने विशेष रूप से बिजली के खंभों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी है। दरअसल, लखनऊ में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि बारिश अत्यधिक तेज़ नहीं, फिर भी जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर पानी भर गया। आमजन को सड़कों पर आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा...