लखनऊ, अगस्त 21 -- राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े भाजपा की मंडल अध्यक्ष प्रेमलता सिंह के घर धावा बोल दिया। दरवाजे का लॉक तोड़कर घुसे। अलमारियां और तिजोरी तोड़कर डेढ़ लाख रुपये और करीब 25 लाख रुपये के जेवर लूट लिए। इस बीच प्रेमलता अपने पौत्र को स्कूल से लेकर घर पहुंचीं तो आहट सुनकर बदमाश भागने लगे। रोकने का प्रयास किया तो प्रेमलता का गला दबाया, धक्का देकर गिरा दिया और फरार हो गए। तीन बदमाश सीसी कैमरे में कैद हुए हैं। उनकी तलाश में पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही हैं। पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेमलता सिंह चिनहट की सराय शेख देवराजी विहार कॉलोनी में रहती हैं। साथ में उनका बेटा, बहू और पौत्र रहते हैं। मंगलवार दोपहर बेटा और बहू बाहर गए थे। प्रेमलता घर पर ताला लगाकर आरएलबी स्क...