फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 11 -- फर्रुखाबाद। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की उपस्थिति में हुयी बैठक मे भाग लेकर लौटे जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव ने लापरवाह पदाधिकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जितने भी निष्क्रिय पदाधिकारी हैं वे तुरंत ही सक्रिय हो जाएं और पदाधिकारी अपने अपने बूथ के खुद बीएलए बनकर फार्म दो दिन के अंदर पार्टी कार्यालय में जमा करें। दो दिन बाद फं्रटल संगठनों के ऐसे जिलाध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारी जो सक्रिय नही हैं उन पदाधिकारियों को हटाकर न ए सिरे से आवेदन मांगे जाएंगे। जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने बताया कि लखनऊ बैठक में यहां से जिला महासचिव इलियास मंसूरी, युवजन सभा के जितेद्र सिंह यादव भी गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...