लखनऊ, मई 18 -- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिजली विभाग से कहा है कि भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को बेवजह कटौती, लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग का सामना न करना पड़े। बढ़ती मांग के अनुरूप सप्लाई हर हाल में बहाल रहे। बिजली उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। यह भी देखें कि उपभोक्ताओं को अपनी शिकायतों को लेकर इधर-उधर न भटकना पड़े। ऊर्जा मंत्री ने रविवार को सुलतानपुर रोड स्थित सीजी सिटी उपकेंद्र के निरीक्षण के दौरान यह बात कही। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने उपकेंद्र की लॉग बुक का निरीक्षण किया, जिसमें एक फीडर पर अनुरक्षण व मरम्मत के बहाने बार-बार शटडाउन लिया जा रहा था। इस पर वह भड़क गए और नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जो भी सुधार कार्य हों, वे किसी एक फीडर पर शटडाउन लेने के बाद एक ही साथ कर लिए जाएं। ऐसा न करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऊर...