लखनऊ, दिसम्बर 11 -- जानकीपुरम सेक्टर सी में बुधवार देर रात बिजली ठेकेदार ने खुद को कमरे में कैद कर फंदे से लटककर जान दे दी। खुदकुशी से पहले ठेकेदार ने दो बिल्डरों सहित कुछ लोगों को मैसेज भेजे थे। इसमें लिखा था, 'तुम लोगों ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी।' परिजनों का आरोप है कि कुछ बिल्डर काम के रुपये दबाए हुए थे। छोटे बेटे के कॉलेज की फीस भी नहीं जमा कर पा रहे थे, जिससे परेशान होकर ठेकेदार ने खुदकुशी कर ली है। आरोपों को लेकर परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस का दावा है कि मैसेज में कुछ खास नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। जानकीपुरम सेक्टर सी निवासी सैय्यद आदिल अहमद (45) बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के ठेकेदार थे। वह बिल्डरों के साथ मिलकर निर्माणाधीन भवनों में इलेक्ट्रिक वायरिंग सहित इलेक्ट्रानिक सामानों की सप्लाई करते थे। मृतक के ब...