लखनऊ, नवम्बर 17 -- यूपी पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संगठन ने आरोप लगाया है कि लखनऊ में लागू किए गए वर्टिकल व्यवस्था का लाभ बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है। नतीजतन बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को पुरानी व्यवस्था के तहत ही कार्य करना पड़ रहा है। वर्टिकल व्यवस्था में तैनात की गई मोबाइल वैन केवल दिखाने के लिए उपकेंद्रों के बाहर खड़ी है या कहें कि फोटो खिंचाने के लिए आती हैं और एक जगह खड़ी कर दी जाती है। फिर उसी जगह से वापस चली जाती है। कर्मचारियों ने ऊर्जा प्रबंधन पर धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...