लखनऊ, फरवरी 14 -- गर्मियों में उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली मुहैया कराने के लिए लेसा तीन जोन बांटकर काम करेगा। एक साल पहले ही लेसा ने चार जोन के जरिए बिजली व्यवस्था की शुरूआत की थी। लेकिन लेसा की यह योजना पूरी तरह से फेल गई। ऐसे में उपभोक्ताओं की शिकायत हल करने में आ रही परेशानी के तहत मध्यांचल ने इसे तीन जोन में बांटने का फैसला लिया है। वर्तमान में लेसा चार जोन में काम कर रहा है, जिसमें लखनऊ का मध्य क्षेत्र, अमौसी क्षेत्र, गोमतीनगर क्षेत्र और जानकीपुरम क्षेत्र है। इन क्षेत्रों में मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल, रजत जुनैजा, सुशील कुमार और बीपी सिंह तैनात है। शुक्रवार को चारों जोन के मुख्य अभियंताओं के साथ की गई बैठक के बाद उपभोक्ताओं की संख्या पर गहन विचार विमर्श करने के बाद मध्यांचल ने लेसा को चार जोन की जगह पर तीन जोन में बांटने का फैसला किया ...