लखनऊ, अप्रैल 26 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। चिलचिलाती गर्मी के बीच लखनऊ में बिजली की खपत 1600 मेगावाट के ऊपर पहुंच गई है। शुक्रवार को बिजली की खपत 1632 मेगावाट थी, जोकि 17 अप्रैल को महज 1188 मेगावाट थी। यानि नौ दिन में 444 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ गई। इससे बिजली उपकेंद्रों के पावर ट्रांसफार्मर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर हांफने लगे हैं। वहीं पीक आवर्स में बिजली की मांग बढ़ने पर केबल फाल्ट और लाइन ब्रेकडाउन भी बहुत हो रहे हैं। इससे शहर की बड़ी आबादी को भीषण बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक रोजाना औसतन 49 मेगावाट बिजली की खपत बढ़ गई है। जिस तरह से तापमान बढ़ रहा है। उम्मीद है कि मई में बिजली की खपत 2000 मेगावाट को पार कर जाएगी। ----------- लखनऊ में बिजली की मांग कब बिजली की खपत (मेगावाट) 25 अप्रैल 1632 24...