लखनऊ, जून 11 -- भीषण गर्मी के बीच शहर में बिजली की मांग बढ़ गई। नतीजतन पिछले साल का अधिकतम मांग का रिकॉर्ड टूट गया। इस वर्ष 10 जून को शहर में 1940.33 मेगावाट बिजली की मांग रही। पिछले साल यह आंकड़ा 1937.42 मेगावाट का था। शहर में पिछले छह दिनों में ही 475.41 मेगावाट मांग बढ़ी है। यदि गर्मी इसी तरह से पड़ती रही तो मांग दो-तीन दिनों में 20 हजार मेगावाट को पार कर जाएगी। गर्मी के बीच मौसम शुष्क रहने के कारण इन दिनों बिजली की मांग बढ़ती ही जा रही है। इस वर्ष 10 जून को 1940.33 मेगावाट की डिमांड रही, जो पिछले साल इसी दिन 1760.03 मेगावाट थी। यानी इस बार 10 जून को मांग में पिछले साल इसी दिन के हिसाब से 10 फीसदी से भी अधिक का उछाल रहा। विद्युत वितरण निगम के पारेषण विभाग के अनुसार वर्ष 2023 में अधिकतम मांग 13 जून को 1688.94 थी। वर्ष 2022 में अधिकतम मा...