लखनऊ, जून 12 -- लगातार चढ़ते पारे के बीच शहर में 11 जून को बिजली की मांग रिकॉर्ड 1975.04 मेगावाट पहुंच गई। पिछले वर्ष इसी तारीख को यह मांग 1802.71 मेगावाट थी। सबसे अधिक 272.31 मेगावाट मांग गोमती नगर डिवीजन में रही। शहर के अन्य प्रमुख क्षेत्रों में मांग 100-100 मेगावाट से अधिक रही। शहर के 11 प्रमुख इलाकों में से एक वीआईपी इलाका मार्टिनपुरवा में 70 मेगावाट की मांग रही। इस क्षेत्र में सीएम आवास सहित मंत्रियों के बंगले भी हैं। गोमती नगर डिवीजन में बड़े-बड़े मॉल और होटल सहित कई अन्य कॉमर्शियल प्लेस और गतिविधियों के कारण इस क्षेत्र में बिजली की मांग सबसे ज्यादा है। यहां पर दो डिवीजनों को मिलाकर 272.31 मेगावाट तक मांग पहुंच चुकी है। अधिकतम मांग वाले क्षेत्र में हरदोई रोड दूसरे नंबर पर है। यहां 132 मेगावाट तक मांग पहुंच चुकी है। तीसरे नंबर पर मध्...