मथुरा, नवम्बर 25 -- लखनऊ में आयोजित 19वीं नेशनल स्काउट्स एंड गाइड्स जंबूरी में जनदप के श्री श्यामा ब्रज लोक कला मंच के कलाकारों ने ब्रज का पारंपरिक विश्व प्रसिद्ध मयूर नृत्य एवं ब्रज की लठमार होली को प्रस्तुत हर हर किसी का मन मोह लिया। लोक कला मंच निर्देशक दिनेश शर्मा संगीत डायरेक्टर अरुण रावल मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान स्काउट्स एंड गाइड्स की टीमों ने देशभर से आकर अपनी रचनात्मकता, अनुशासन और देशभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश की। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...