लखनऊ, जुलाई 11 -- कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश से राजधानी के कुछ इलाकों में शुक्रवार को जलभराव हो गया। सड़कें कीचड़ से सन गईं। कई स्थानों पर पेड़ गिए गए। सबसे अधिक परेशानी उन क्षेत्रों में हुई, जहां सड़कें टूटी या अधूरी हैं। नगर निगम की तैयारियों की पोल जरा सी बारिश ने खोल दी। बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन के पास पानी भर गया। सेक्टर एफ विस्तार कानपुर रोड के पास नए बने अण्डरपास के नीचे काफी पानी भरा रहा। यहां शाम तक पानी नहीं निकाला जा सका था। अण्डरपास के नीचे से पानी निकालने का कोई रास्ता भी नहीं बनाया गया है। सरोजिनी नगर में सबसे बुरा हाल सरोजिनी नगर प्रथम व द्वितीय वार्ड में बारिश के बाद कीचड़ और जलभराव से लोग घरों से निकल नहीं पा रहे। यहां ज्यादातर सड़कों पर पाइपलाइन डालने के लिए खुदाई की गई थी, जिससे बारिश का पानी जमा हो गया और रास्ते दलदल...