लखनऊ, नवम्बर 19 -- रहीमाबाद थाने के दरोगा ने 15 नवम्बर को लावारिस मिली मजदूर कमलेश की बाइक का 50 हजार रुपये का चालान काट दिया। इसके बाद बाइक भी सीज कर दी। कमलेश थाने पहुंचा तो उसे जानकारी हुई। कमलेश ने दरोगा को बताया कि वह मजदूरी करता है। इतना जुर्माना नहीं भर पाएगा। इतने की तो उसकी बाइक भी नहीं है। इंस्पेक्टर अरुण कुमार त्रिगुणायक ने बताया कि तकनीकी दिक्कत के कारण चालान कट गया था। इसमें संशोधन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...