लखनऊ, जून 3 -- मुख्य सचिव की उपस्थिति में आईआरडीई, देहरादून और यूपीडा ने एक ऐतिहासिक एमओयू पर किए हस्ताक्षर लखनऊ। विशेष संवाददाता। यूपी डिफेन्स कॉरीडोर के लखनऊ नोड में आईआर डिटेक्टरों के विकास और निर्माण के लिए एक स्वदेशी फैब-लाइन की स्थापना होगी। इसकी लागत 2000 करोड़ रुपये है। लखनऊ नोड में लगभग 25 एकड़ क्षेत्र में स्थापित होने वाली इस परियोजना में 650 नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यंत्र अनुसंधान एवं विकास संस्थान (आईआरडीई), देहरादून और उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के बीच मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की उपस्थिति में इस संबंध में एक समझौता पत्र का आदान-प्रदान किया गया। इस एमओयू के तहत, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के अधीन एक अग्रणी प्रयोगशाला आईआरडीई, आईआर डिटेक्टरों के विकास और निर्माण के ...