विजय वर्मा, जून 7 -- यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रदेश का पहला स्पेस एंड एस्ट्रोनॉमी पार्क बनेगा। इसके लिए चक गजरिया सिटी में 10 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और एलडीए के सहयोग से बनने जा रहा यह पार्क न सिर्फ लखनऊ के लिए नया शैक्षणिक, पर्यटन स्थल बनेगा, बल्कि यह उत्तर भारत का पहला ऐसा विशिष्ट केंद्र होगा, जो अंतरिक्ष, खगोल विज्ञान और विज्ञान की रोचक जानकारी आम लोगों तक पहुंचाएगा।एलडीए देगा जमीन पार्क को विकसित करने की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की होगी। एलडीए इसके लिए 10 एकड़ जमीन देगा। विशेषज्ञों की मदद से डिजाइन तैयार किया जा जाएगा। यह भी पढ़ें- बकरीद पर लखनऊ में आज बदला रहेगा ट्रैफिक, कई मार्गों पर रूट डायवर्ट, ईधर से जाएंप्रेजेंटेशन किया गया महानिदेशक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिष...