लखनऊ, जून 21 -- आवागमन की सुविधा और ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए सेतु निगम शहर में 20 हजार करोड़ रुपये से 46 पुलों का निर्माण करेगा। कार्य योजना में शामिल कर इसे मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा गया है। शासन से मंजूरी और धन स्वीकृत होने पर निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा। इसमें सबसे ज्यादा 10 निर्माण सरोजनी नगर क्षेत्र में होंगे। सेतु निगम ने गुरुवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन प्रस्तावों को पेश किया है। इन पुलों में कुछ ओवरब्रिज तो कुछ फ्लाईओवर शामिल हैं। इनके अलावा कुछ स्थानों पर अंडरपास बनाने का भी प्रस्ताव है। कार्य योजना में शामिल इन प्रस्तावों में विधायकों की ओर से दिए गए प्रस्तावों को भी शामिल किया गया है। महिलाहाबाद क्षेत्र में 07, बख्शी का तालाब क्षेत्र में 07, पश्चिमी विस क्षेत्र में 06, पूर्वी विस क्षेत्र म...