लखनऊ, अप्रैल 6 -- -अयोध्या फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र और अनकही कहानी का अवार्ड लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अयोध्या में आयोजित श्री राम अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में लखनऊ में बनी लघु फिल्म सेव गॉड को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र और सर्वश्रेष्ठ अनकही कहानी का पुरस्कार मिला है। यह फिल्म मूर्ति विसर्जन की परंपरा और इससे जुड़े अनदेखे पहलुओं पर आधारित है। फिल्म के लेखक, निर्देशक और नाटककार मुकेश वर्मा हैं। मुकेश ने अब तक 60 से अधिक नाटक लिखे हैं और उनके लेखन व निर्देशन में बनी हिंदी फिल्म मल्लाह भी जल्द ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है। मुकेश वर्मा ने बताया कि सेव गॉड एक ऐसी लघु फिल्म है, जो समाज में वर्षों से चली आ रही मूर्ति विसर्जन की परंपरा को एक नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह धार...