मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन पर परिचालन करनोमनसे ट्रेनों के प्लेटफार्म बदले गए हैं। इस दौरान लखनऊ से आनंद विहार, काठगोदाम और मेरठ को चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेगी। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशांक शेखर उपाध्याय ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि गाड़ी संख्या 12583, गाड़ी संख्या 15044/43, गाड़ी संख्या 22454/53 का संचालन प्रभावित रहेगा। गाड़ी संख्या 22453 राज्यरानी लखनऊ से 25 नवंबर को पांच की जगह तीन नंबर प्लेटफार्म से रवाना होगी। 22454 राज्यरानी 13 से 22 दिसंबर तक बदली व्यवस्था में संचालित होगी। 13 दिसंबर को यह गाड़ी पांच नंबर प्लेटफार्म की जगह तीन नंबर से रवाना होगी। जबकि, 22 दिसंबर को पांच नंबर प्लेटफार्म की जगह से दो नंबर से रवाना होगी। इसी तरीके काठगोदाम लखनऊ के बीच चलने वाली 15044 नंबर की गाड़ी 5...