प्रमुख संवाददाता, मई 22 -- लखनऊ के चारबाग, नाका, हुसैनगंज, लालबाग, कैसरबाग और हजरतगंज क्षेत्र के 27 होटलों के खिलाफ सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। एलडीए के संयुक्त सचिव और विहित प्राधिकारी ने इन होटलों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। इन होटलों के संचालकों को अवैध निर्माण के लिए वर्ष 2022 में ही नोटिस जारी की गयी थी। नक्शे के विपरीत जो भी अवैध निर्माण होगा उस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। चारबाग के मोहन होटल में आग की घटना के बाद एलडीए ने इस क्षेत्र और आसपास के होटलों की फाइलें निकालना शुरू कर दी हैं। संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह ने ऐसे 27 होटलों की फाइलें निकलवायी हैं। यह वह होटल हैं जो पूरी तरह से अवैध व मानक के विपरीत बने हैं। इनमें न फायर फाइटिंग का इंतजाम है और न इनमें सेटबैक व अन्य सुविधाएं हैं। उन्होंने इंजीनियरों ...