नई दिल्ली, जून 12 -- लखनऊ में हजरतगंज में केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास झगड़ा करते गाली-गलौज कर रहे इनोवा सवार युवकों को टोंकना पॉलीगान छह पर तैनात सिपाही अर्जुन चौरसिया को भारी पड़ गया। एक बड़े अफसर के बेटे ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्टेडियम चौकी के अंदर घुसकर सिपाही अर्जुन को जमकर पीटा। वहां वर्दी फाड़ दी। सरकारी टेबल पर रखा समान उठाकर फेंक दिया। बवाल की सूचना पर हजरतगंज थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तीन हमलावरों को दबोच लिया जबकि एक इनोवा लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस तीनों को कोतवाली लेकर पहुंची। वहां सिपाही अर्जुन की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद गिरफ्तारी की और फिर मुचलके पर छोड़ दिया। घटना 29 मई को देर रात हुई। चर्चा है कि इनोवा से फरार हुआ युवक एक बड़े अफसर का बेटा था। इसलिए पुलिस ने कार्रवा...