लखनऊ, अक्टूबर 23 -- लखनऊ के वजीरगंज इलाके में आगामीर ड्योढ़ी स्थित दुकान से चोरों ने लाखों रुपये के मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए मोबाइलों की संख्या 37 बताई जा रही है। पीड़ित ने एफआईआर दर्ज करा दी है। कैसरबाग क्षेत्र के फूलबाग निवासी मो. शकील ने बताया कि 18 अक्टूबर की रात अपनी मोबाइल की दुकान बंद कर घर चले गए थे। 19 की सुबह वह दुकान पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने गल्ले में रखे में 25 हजार रुपये, 25 सीलपैक मोबाइल, 4 मरम्मत और 8 सेकेंड हैंड मोबाइल चोरी कर ले गए। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...